नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत में मनरेगा के तहत ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता विन्देस्वरी शर्मा ने की. ग्राम पंचायत में मनरेगा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-2025 में संचालित योजनाओं की जांच, समाजिक अंकेक्षण साधन सेवियों द्वारा किया. अंकेक्षण दल छह दिवसीय प्रवास ग्राम पंचायत में करते हुए मनरेगा द्वारा सभी संचालित योजनाओं की जांच की. मौके पर टीम लीडर शुभद्रा देवी, पुष्पा देवी, रानी मनीषा, ज्योरी सदस्य मुकेश झा, नरेस दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

