20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं के गरिमा की रक्षा करना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी : प्राचार्य

महिलाओं के गरिमा की रक्षा करना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी : प्राचार्य

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न विषय पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर, डॉ उपेंद्र कुमार, बीएड विभाग के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. प्राचार्य ने कहा कि महिलाओं के गरिमा एवं सम्मान की रक्षा करना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है. महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है, ताकि वह हर प्रकार के शोषण का डटकर सामना कर सके. ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में कानूनी जागरूकता का विकास होता है. पैनल अधिवक्ता विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अशोभनीय व्यवहार, आपत्तिजनक टिप्पणी या शारीरिक छेड़छाड़, कानूनन अपराध है. महिलाओं को इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिये और कानूनी सहायता लेना चाहिये. विधिक सेवा प्राधिकार निःशुल्क सहायता उपलब्ध कराता है. कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये गये और उन्हें यौन उत्पीड़न के मामलों में उपलब्ध विधिक उपायों की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel