मधेपुरा. सिंहेश्वर बायपास के मार्ग आरेखन की स्वीकृति के लिए समाहरणालय स्थित न्यू एनआइसी सभागार में बैठक हुई, जिसमें एनएच डिविजन मधेपुरा व कंसल्टेंट के द्वारा सिंहेश्वर बायपास से संबंधित तीन मार्ग रेखन की प्रस्तुति दी गयी. दो ऑप्शन सिंहेश्वर मंदिर के पूरब दिशा व एक ऑप्शन सिंहेश्वर मंदिर के पश्चिम दिशा में प्रस्ताव दिया गया था. सभी ऑप्शन पर चर्चा की गयी व सहमति दी गयी कि सिंहेश्वर स्थान से पूरब दिशा में बायपास निर्माण से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे और श्रद्धालुओं को सिंहेश्वर स्थान दर्शन में आसानी होगी. यह भी सहमति दी गयी कि बायपास का निर्माण ऐसे हो की कम से कम जनसंख्या का विस्थापन हो और ज्यादा से ज्यादा आबादी को लाभ हो. सभी के द्वारा ऑप्शन दो पर सहमति जतायी गयी. बैठक में एनएच विभाग को निर्देश दिया गया कि त्वरित गति से डीपीआर बनाते हुये बायपास निर्माण कार्य शुरू करने की दिशा में काम की जाए ताकि कोशी क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके और विकास की गति को तेजी मिले. बैठक में सांसद दिनेश चंद्र यादव, सांसद दिलेश्वर कामैत, बिहार विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, बिहार विधान सभा सदस्य चंद्रहास चौपाल, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, कार्यपालक अभियंता एनएच डिविजन मधेपुरा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है