15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

मुहर्रम में हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

मधेपुरा. आदर्श थाना सिंहेश्वर में शनिवार को शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम व प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार के अध्यक्षता में की गयी. मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की गयी. बताया गया कि मुहर्रम में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम आयोजकों को विज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा. जिस क्षेत्र से भी ताजिया निकाली जायेगी वहां के आयोजकों द्वारा समिति के पद धारकों व कार्यकर्ताओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ, जुलूस का मार्ग, जुलूस निकालने का समय आदि बातों को लिखित देना होगा. बीडीओ ने बताया कि आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने, करबला में निर्धारित समय पर प्रवेश करने सहित शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखनी है. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को सभी को पालन करने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. गाड़ी के साइलेंसर को खोलकर चलाने पर गाड़ी को जब्त कर कानुनी कार्यवाई की जायेगी. पुरे क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस बल लगातार कार्यरत रहेंगे. इस दौरान यातायात बाधित न हो इसका भी ध्यान रखेंगे. बैठक में प्रमोद कुमार मिश्र, पंचायत समिति सदस्य जयकांत कुमार, हरिश्चंद्र राम, भूपेंद्र गुप्ता, मंजेश कुमार, वार्ड पार्षद शंकर प्रसाद चौधरी, मो असलम, अब्दुल खालिक, मुखिया ईटहरी नर्मदा देवी, लालो यादव, आफताब खान, शहादत हुसैन, मो यूनुस, अबुलखा, मो समीद, मो शमशेर, सरपंच बैजनाथ ऋषिदेव, मो इस्लाम, मो जमाल, को शहादत आलम, मो मंजूर आलम, मो आनेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel