चौसा. मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को चौसा थाना में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने किया. एसडीएम में कहा की थाना क्षेत्र में लगने वाले मुहर्रम पर्व पर सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस निकालें. जुलूस की अनुमति लेने के लिए 25 लोगों का आधार कार्ड प्रत्येक अखाड़ा के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा. ताजिया का रूप चार्ट पूर्व के अनुसार ही देना है. रूट परिवर्तन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. ताजिया जुलूस में नशा का सेवन कर उत्पात मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. अखाड़ा स्तर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. सभी अखाड़े पर प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जायेगी. पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया जायेगा. डीजे पर पाबंदी रहेगी. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का वर्कआउट पोस्ट डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत कुमार यादव, दारोगा श्रीकांत कुमार, बिजली जेई राजीव रंजन, मनोवर आलम, मनीर आजाद, कुर्बान अली,याहिया सिद्दीकी, अब्दुल कुद्दश, फारूक अली, अभिनंदन मंडल, संजय यादव, श्रवण कुमार पासवान, सूर्यकुमार पटवे, अनिल मुनका, सच्चितानंद चौधरी, सीमा गुप्ता, नवल किशोर जायसवाल, फरीद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

