हथियार, कारतूस व दो लाख 30 हजार
रुपया कैश बरामद
हथियार तस्करी करने वाले अपराधी मनोज यादव की पत्नी गिरफ्तार
उदाकिशुनगंज .
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है. पुलिस ने बड़े पैमाने पर हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस सहित दो लाख 30 हजार रुपया बरामद किया है. वही हथियार के साथ पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला हथियार तस्करी करने वाले अपराधी मनोज यादव की पत्नी है. शुक्रवार को उदाकिशुनगंज अनुमंडल के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा में अवैध हथियार फैक्ट्री का उद्वेदन किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आनंदपुरा गांव में मनोज यादव के घर में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीम गठित किया. टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस को शामिल किया. गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा हथियार निर्माण करने वाले मनोज यादव के घर की घेराबंदी की गयी. घेराबंदी के पश्चात छापेमारी की गयी. पुलिस ने मनोज के घर से देसी मास्केट, कट्टा, कारतूस व अर्धनिर्मित हथियार खोखा सहित दो लाख 30 हजार तीन सौ रुपया नकद व अवैध हथियार निर्माण से संबंधित उपकरण बरामद किया. पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की मनोज की पत्नी सुदामा देवी है. गिरफ्तार महिला के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी. गिरफ्तार महिला का आपराधिक इतिहास भी खांगाला जा रहा है. छापेमारी दल में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, अंशु कुमारी, जीतेंद्र ठाकुर, राजेश चौधरी, पुष्पा कुमारी, नीरज कुमार, मनोज साह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है