उदाकिशुनगंज.
प्रखंड मुख्यालय के हरैली में सोमवार को स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए मध्य विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शिक्षकों व स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया. बच्चों ने फलदार व छायादार पौधे लगाये. आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम व तिलक समारोह की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. समारोह में सभी छात्रों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया. बताया गया कि अभियान का इसका उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है. इस अभियान के तहत, छात्रों को न केवल पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उनकी देखभाल करने और उन्हें पेड़ बनने तक देखभाल की जिम्मेदारी दी जायेगी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि पेड़ पर्यावरण के रक्षक हैं. ये हवा को स्वच्छ बनाते हैं. वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण से कई बीमारियां होती हैं. इसे रोकना जरूरी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में यह अभियान चलेगा. चिन्हित जगहों पर पौधे लगाने का लक्ष्य है. अनुमंडल पार्षद माध्यमिक शिक्षक संघ के अमृता कुमारी ने कि पर्यावरण असंतुलन से दुनियां चिंतित है. समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो मानव जीवन संकट में पड़ सकता है. हमें भी पौधरोपण का संकल्प लेना चाहिये. नदियों को प्रदूषण से बचाना चाहिए. प्लास्टिक का उपयोग बंद करना चाहिए. पर्यावरण बचाने के लिए सभी को ठोस कदम उठाने होंगे. साथ ही बीईओ के द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में भी जानकारी ली गयी. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के पठन-पाठन का समीक्षा क्रम में विज्ञान शिक्षिका प्रतिमा कुमारी व शैलेश कुमार चौरसिया के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के पठन-पाठन की समीक्षा की. वही आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में शिक्षिका बंदना कुमारी एवं शैलेश कुमार चौरसिया ने डेमो प्रस्तुत किया. मौके पर शैलेश कुमार चौरसिया, प्रतिमा कुमारी, बंदना कुमारी, हीरा भारती, संजय कुमार, मिथलेश कुमार, अलका कुमारी, रविंद्र कुमार, राधा कुमारी, विजय पासवान, संजय दास, रूबी कुमारी, किरण भारती आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

