चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घोषई पंचायत के महादलित टोला मुसहरी वार्ड नंबर एक में बच्चों व ग्रामीणों को मानचित्र बनाकर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. राज्य संसाधन सेवी (एसआरपी) गुड्डू कुमार बैठा ने खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुये खुले में सोच न करने की सलाह दी. कहा सरकार लोगों को हर घर शौचालय बनवाने के लिए12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. ग्रामीण शौचालय बनाये एवं 12 हजार प्रोत्साहन राशि पाये. प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने कहा कि खुले में शौच करने से बीमारी होती है. वातावरण दूषित होता है और सांस लेने में दिक्कतें आती है. स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार ने बताया कि अपने आसपास गंदगी नहीं फैलाएं एवं साफ -सफाई रखें. भोजन करने से पहले साबुन से हाथ धोने की नसीहत दी. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हमीद, मो सद्दाम हुसैन, शमशान अंसारी, विकास कुमार, नित्यानंद कुमार, नफीस आलम, मो अली, सुमन कुमार,विकास मित्र मुन्नी कुमारी,ग्रामीण पुरनी देवी,ननकी देवी,किरण देवी,निर्मला देवी,आशा देवी,माया देवी,खुशबू देवी,फुलिया देवी,रिकू देवी,हिरा देवी,नीलम देवी रामवती देवी,विकास रिषिदेव,विवेक रिषिदेव,मनोज रिषिदेव,अरूण रिषिदेव,शुभाष शर्मा,जनधीर शर्मा,विलाश मल्लिक, अखिलेश रिषिदेव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है