21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मुहर्रम अखाड़ा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगेहबानी : एसडीएम उदाकिशुनगंज . आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर उदाकिशुनगंज थाना प्रांगण शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. बैठक में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित थाना क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया. एसडीएम ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगने वाले मुहर्रम मेले शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. वही बताया कि मुहर्रम मेले के लिए अनुमति लेने के लिए 25 लोगों का आधार कार्ड के साथ एसडीएम, एसडीपीओ एवं थाने से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. वहीं ताजिया का रुट चार्ट देना होगा. ताजिया निकलने के वक्त जुलूस में नशे का सेवन कर उत्पाद मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. वही मुख्यालय में लगने वाले मुहर्रम मेले में जहां ताजिया के साथ जुलूस अखाड़ा तक आयेगी उसका नगर परिषद द्वारा चारों ओर से बैरिकेडिंग लगाये जाने का निर्देश दिया. वही अखाड़ा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाने की बात कही गयी. जानकारी हो की पिछले साल मुहर्रम मेले के ताजिया के साथ निकलने वाली जुलूस में दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जिसमें पुलिस प्रशासन को स्थिति को कंट्रोल करने में कई पुलिस बल घायल हो गए थे. जिसमें पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज किया गया था. एसडीएम ने कहा उसकी पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिए. वैसे इस बार रामपुर खोड़ा मुहर्रम मेले में शामिल नहीं होने की बात कही है. मुहर्रम मेले में ताजिया के साथ निकलने वाली जुलूस समय सारणी के अनुसार होगा. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि सभी अखाड़े पर प्रशासन द्वारा चौकसी बरती जायेगी. वहीं पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. जुलूस के दौरान डीजे की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम मेले में शांति बिगाड़ने वाले 110 लोगों को अब तक चिन्हित कर थाने में 126 की कार्रवाई की गयी है. मौके पर एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार, नप ईओ कमलेश कुमार, बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधि टीपू मिश्रा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, पूर्व मुखिया संजीव झा, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, कांग्रेस नेता प्रकाश मिश्र, वार्ड पार्षद रमण यादव,अजय मंडल,जदयू नेत्री अन्नू देवी, कमलेश्वरी मेहता, बबलू यादव, संजय यादव,कमरूल हौदा,अयूब अली, जयनंदन यादव, निलेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel