24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

बकरीद को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

उदाकिशुनगंज.

ईद उल जोहा को प्रेम, सद्भाव व शांति के वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को उदाकिशुनगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की. बैठक में एसडीएम एसजेड हसन ने शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि बकरीद शांतिपूर्ण मनाये. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व के दिन नमाज के वक्त सभी मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिस बल के साथ- साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज अदा की जा सके. एसडीएम ने कहा कि कुर्बानी पर्दे में करें. कुर्बानी से निकलने वाली खून को एक गड्ढे में एक जगह बहायें ताकि किसी भी लोगों को कोई परेशानी न हो. वहीं कुर्बानी के वक्त भी सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मीट को पर्दे के साथ वितरण करें, ताकि दूसरे मजहब के लोगों को कोई कष्ट न पहुंचे. बक़रीद के दिन मुहल्ले के मंदिरों में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे. बैठक में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के विवाद, अफवाह फैलाने वाले मैसेज का पूरी तरह खंडन करते हुए मैसेज को भेजने वाले अथवा फॉरवर्ड करने वाले व्यक्ति या ग्रुप एडमिन के विरुद्ध थाने को त्वरित रूप से सूचित करेंगे. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में प्रशासन को सूचित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर उन्हें चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. बैठक में बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, ईओ कमलेश कुमार, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,सिकंदर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा, प्रदीप मंडल, मुख्तार,संजीव झा, अन्नू देवी, जनगण चौधरी, मो शुऐव उद्दीन,रमण कुमार राणा, अजय मंडल, सत्यनारायण पोद्दार रुकसार आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel