मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, महाविद्यालय प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को ग्रीष्मावकाश की अवधि 21 मई से 20 जून तक में विभिन्न निर्धारित परीक्षाओं में शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में में पत्र लिखा है. पत्र में कुलसचिव ने कहा कि सत्र नियमितिकरण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों की घोषित व ग्रीष्मावकाश की अवधि में संभावित प्रायोगिक, मौखिक, आंतरिक व सैद्धांतिक व अन्य परीक्षाओं के सुचारू संचालन व निष्पादन सुनिश्चित करने की आवश्यक से शिक्षकों से कार्य लिया जायेगा. ग्रीष्मावकाश में आवश्यक कार्य में कार्यरत शिक्षकों की सूची विभागाध्यक्ष व प्राचार्य, विश्वविद्यालय में समर्पित करेंगे व शिक्षकों को प्रावधानानुरूप लाभदेय होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन सुनिश्चित किये जाने की जवाबदेही संबंधित विभागाध्यक्ष, महाविद्यालय प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है