ग्वालपाड़ा.
मधुराम प्लस टू में चार दिसंबर से चल रहा महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर भारतीय भाषा उत्सव 2025 शुक्रवार को संपन्न हो गया. समारोह की अध्यक्षता एचएम संजय कुमार ने की. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह से चल रहे भाषा उत्सव के अंत में भाषा मेला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं ने पांच भाषा में भाग लिया. अंग्रेजी भाषा के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे पुरस्कृत किया गया. वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने टीम को भी पुरस्कृत किया. एचएम ने समारोह की सफलता में सहयोग के लिए शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी को धन्यवाद दिया. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, अनिल कुमार अनल, पवन कुमार यादव, निरंजन कुमार, नीरज कुमार, प्रहलाद कुमार, रितेश कुमार, अंकेश कुमार, अनुज कुमार सिंह, कुमोद खां, बिनोद कुमार बिट्टू, राम कुमार रंजन, मो इकबाल, अजीत कुमार, नंदिनी कुमारी, जुली कुमारी, किरण कुमारी, शिवरानी कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मनोज कुमार शर्मा, मो चांद आलम, किरण कुमारी, रिकी देवी उपस्थि थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

