13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यालय उद्घाटन से विकासात्मक कार्यों को मिलेगी गति : विस उपाध्यक्ष

कार्यालय उद्घाटन से विकासात्मक कार्यों को मिलेगी गति : विस उपाध्यक्ष

प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीस सूत्री कमेटी के कार्यालय का शुक्रवार को उद्घाटन बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व उपाध्यक्ष रौशन कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने की. उद्घाटनकर्ता विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीस सूत्री कमेटी का गठन क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए किया गया है. उक्त कार्यालय में उपस्थित रहने वाले कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों के पास प्रखंड क्षेत्र के तमाम लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. एनडीए सरकार को सीधा सम्पर्क बनाये रखने के लिए बीस सूत्री का गठन किया गया है. ताकि प्रखंड क्षेत्र के सभी योजनाओं में निगरानी रखकर तीव्र गति से प्रखंड का विकास कर सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार उनकी सभी योजनाएं जो संचालित हो रही है उसकी जानकारी बीस सूत्री कमेटी के लोग स्वयं से और विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी आम आवाम तक पहुंचाएं, ताकि जनता मालिक को हर योजना का लाभ मिल सके. कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के आम आवाम के सहायता के लिए हमलोग सदैव तत्पर रहेंगे. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ विद्यानंद झा, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वाजिद, नवल किशोर जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष पिंटू यादव, राजेश मोदी, मुखिया दिनेश शर्मा, रजनीश कुमार बबलू, पवन कुमार केडिया, जैनुल आबेदीन, हिमांशु यादव, मनोज सिंह, योगेंद्र राम, अक्षय झा, शंभु साह, जुबेर आलम, मोहम्मद मोबिन, पवन झा, शमशाद आलम, पुष्परंजन राय, राजेश रोशन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel