22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजनी पंचायत के वार्ड 18 में सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान

प्रखंड की रजनी पंचायत वार्ड 18 के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा शामिल थे.

मुरलीगंज. प्रखंड की रजनी पंचायत वार्ड 18 के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है. शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों में महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा शामिल थे. सभी ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक उनके दलित-महालदलित बहुल दास टोला (करीब 500 घरों वाला इलाका) को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर शासन–प्रशासन व स्थानीय विधायक निरंजन मेहता को कई बार लिखित आवेदन देकर अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि जब मूलभूत सुविधा ही नहीं मिलेगी, तो वे मतदान कर नेताओं को क्यों चुनें. महिलाओं ने जतायी नाराजगी ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव तक सड़क नहीं होने से एंबुलेंस और दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते. कई बार आगजनी व बीमार मरीजों की हालत बिगड़ने की घटनाएं घट चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि शादी-ब्याह के मौके पर बारात गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे बेटियों की शादी में भी दिक्कत आती है. ग्रामीणों ने कहा कि “वोट मांगने के समय नेता आते हैं, झूठे वादे करते हैं, और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं. उन्होंने मांग की कि गांव से स्टेट हाईवे-91 तक संपर्क पथ का तत्काल निर्माण कराया जाए, अन्यथा वे मतदान से दूर रहेंगे. प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कृष्णकांत मंजू, सच्चिदानंद दास, रविंद्र दास, नीतीश कुमार, ललटू दास, गोपाल दास, मंजय दास, दिनेश कुमार, कलेश दास, अभिनंदन दास, दीपक कुमार, उमेश दास, प्रमोद दास, मधु कुमारी, महारानी देवी, रिंकू देवी, प्रमिला देवी, रोशन देवी, अस्मिता कुमारी, कोमल कुमारी, मनीषा कुमारी, कुंदन देवी, रघु दास, राजेश दास, रमेश दास, मंगल दास, पंकज दास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel