19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरेंद्र नारायण आठवीं बार तो चंद्रशेखर चौथी और निरंजन लगातार तीसरी बार जीतकर पहुंचे विधानसभा

नरेंद्र नारायण आठवीं बार तो चंद्रशेखर चौथी और निरंजन लगातार तीसरी बार जीतकर पहुंचे विधानसभा

मधेपुरा.

जिले के मधेपुरा, आलमनगर, बिहारीगंज व सिंहेश्वर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. एक सीट महागठबंधन के राजद को मिली, तो तीन सीट जदयू की झोली में गयी. मधेपुरा से राजद के प्रो चंद्रशेखर ने अपने निकटतम प्रत्याशी जदयू की कविता कुमारी साहा को 7809 मतों से हरा लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहा. चंद्रशेखर 14वें राउंड तक कविता कुमारी साहा से पीछे रहे, लेकिन 15वें राउंड से अंतिम तक बढ़त बनाते रहे और चुनाव जीत गये.

आलमनगर विधानसभा सीट ने राज्य में एक बार फिर इतिहास रच दिया. यहां से जदयू के नरेंद्र नारायण यादव 1995 से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गये. इन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी नवीन कुमार को 55 हजार से अधिक वोट से हरा दिया. नरेंद्र नारायण पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाये रहे और धीरे-धीरे इनकी जीत का अंतर बढ़ता गया.

बिहारीगंज विधानसभा सीट से भी जदयू के निरंजन मेहता लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे. निरंजन मेहता ने अपने निकटतम प्रत्याशी रेणु कुशवाहा को 31622 मतों से हरा दिया. बता दें कि 2005 व 2010 के विधानसभा चुनाव में रेणु कुशवाहा में जदयू से बिहारीगंज विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी. सरकार ने इन्हें मंत्री भी बनाया था. फिर रेणु कुशवाहा के पति विजय सिंह भाजपा से 2014 लोकसभा चुनाव में खड़े हो गये. उसके बाद 2020 में लोजपा से भी विधानसभा चुनाव लड़ा था. इस बार राजद का दामन थाम लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

सिंहेश्वर विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा था. यहां चंद्रहास चौपाल का सामना जदयू के रमेश ऋषिदेव से था. दोनों में अंत तक कांटे की टक्कर बनी रही. अंतत: जदयू के रमेश ऋषिदेव ने आरजेडी के चंद्रहास चौपाल को 3031 मतों से पराजित कर पटना पहुंचने का रास्ता बना लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel