मधेपुरा. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधि सेवा प्राधिकार के शिव गोपाल मिश्रा के वेश्म में पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिये.जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव योगेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामलों को चिन्हित करने के लिए पीएलबी की मदद ली जा रही है व ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों तक नोटिस पहुंचा जा रहा है.मुख्य न्यायाधीश अधिकारी नूतन कुमारी ने कहा कि ज्यादातर सुलहनीय आपराधिक मामलों की पहचान कर ली गई है व पक्षकारों तक नोटिस पहुंचा कर जानकारी पहुंचा दी गयी है. बैठक में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संतोष कुमार तिवारी, जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम वीरेंद्र कुमार चौबे, जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय सतीश कुमार, जिला व सत्र न्यायालय तृतीय विकास मिश्रा जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ धीरेंद्र कुमार राय, जिला व सत्र न्यायाधीश पंचम आशुतोष कुमार, जिला व सत्र न्यायाधीश छह अभिषेक कुणाल, जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम कुमार ऋषिकेश, जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम राजेश कुमार, जिला व सत्र न्यायाधीश नवम् नयन कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूतन कुमारी, अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी हिमांशु पांडे, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष अभिमन्यु, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, दिनेश मणि त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुबोध कुमार, प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी पूनम कुमारी व राजीव रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है