आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित फटोरिया गांव के पास 10 दिसंबर को 50 हजार रुपये नकद व बाइक लूट के मामले में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. लूट की गयी बाइक के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि दिसंबर 2025 में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के चकरमनिया निवासी सोनू कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें 50 हजार रुपये नकद व बाइक लूट ली गयी थी. पीड़ित ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था. गुप्त सूचना पर पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार व पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सहरसा जिले के बसनही थाना के गोदरमा वार्ड नंबर दो निवासी टुनटुन रजक उर्फ राजेश रजक को लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया. टुनटुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

