14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ankush Raja New Bhojpuri Song Lalla Lalla Lori: अंकुश राजा-शिल्पी राज का नया गाना ‘लल्ला लल्ला लोरी’ रिलीज, आस्था सिंह ने कातिलाना अदाओं से ढाया कहर

Ankush Raja New Bhojpuri Song Lalla Lalla Lori: अंकुश राजा और शिल्पी राज का नया भोजपुरी रोमांटिक सॉन्ग ‘लल्ला लल्ला लोरी’ Danger Music पर रिलीज हो गया है. गाने में राजा और आस्था सिंह की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Ankush Raja New Bhojpuri Song Lalla Lalla Lori: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘लल्ला लल्ला लोरी’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज दी है और इसे Danger Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

गाने के म्यूजिक वीडियो में राजा और आस्था सिंह की जोड़ी नजर आ रही है, जो ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच प्यार, नोक-झोंक और रोमांस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

ब्लैक साड़ी में आस्था सिंह ने दिखाया ग्लैमर

गाने में राजा, आस्था सिंह पर प्यार लुटाते हुए कहते हैं, “लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी, आई लव यू मेरी सासु मां की छोरी”, जो दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. वीडियो में आस्था सिंह कभी ब्लैक तो कभी बैंगनी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स गाने को और भी आकर्षक बना देते हैं. वहीं, राजा का रोमांटिक अंदाज और दोनों की केमिस्ट्री गाने की जान बन गई है.

फैंस को कैसा लगा गाना

सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने इसके मजेदार लिरिक्स की सराहना की तो किसी ने शिल्पी राज और अंकुश राजा की आवाज को गाने की सबसे बड़ी ताकत बताया. वहीं, कई यूजर्स ने आस्था सिंह की दिलकश अदाओं पर दिल हार दिया है.

गाने की टीम डिटेल्स

  • गायक: अंकुश राजा, शिल्पी राज
  • गीत: आशीष तिवारी
  • संगीत: अभिषेक तिवारी
  • निर्देशक / प्रोजेक्ट: नयन मौर्य
  • कोरियोग्राफर: गोल्डी जयसवाल, सनी सोनकर
  • डीओपी: राजेश गुप्ता, जीतेन्द्र धाधीवाल
  • संपादन: सुजीत सिंह
  • मेकअप: राहुल राज, देव शर्मा
  • कला: अमरजीत
  • डीआई: रोहित सिंह
  • मैनेजर: नेता जी
  • संरक्षक: लखन बाबा
  • प्रचार डिजाइन: साहिल रीमिक्स
  • निर्माता: एके लीन्स क्वींस एंटरटेनमेंट
  • डिजिटल हेड: विक्की यादव
  • लेबल: डेंजर म्यूजिक

यह भी पढ़ें: Ankush Raja Bhojpuri Song Ae Baby Gussa Ho: रील्स पर धूम मचा रहा अंकुश राजा का ‘ए बेबी गुस्सा हो?’, 4 साल में 7 मिलियन व्यूज किए पार

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel