Ankush Raja New Bhojpuri Song Lalla Lalla Lori: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘लल्ला लल्ला लोरी’ रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज दी है और इसे Danger Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में राजा और आस्था सिंह की जोड़ी नजर आ रही है, जो ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच प्यार, नोक-झोंक और रोमांस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
ब्लैक साड़ी में आस्था सिंह ने दिखाया ग्लैमर
गाने में राजा, आस्था सिंह पर प्यार लुटाते हुए कहते हैं, “लल्ला लल्ला लोरी, दूध की कटोरी, आई लव यू मेरी सासु मां की छोरी”, जो दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. वीडियो में आस्था सिंह कभी ब्लैक तो कभी बैंगनी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स गाने को और भी आकर्षक बना देते हैं. वहीं, राजा का रोमांटिक अंदाज और दोनों की केमिस्ट्री गाने की जान बन गई है.
फैंस को कैसा लगा गाना
सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने इसके मजेदार लिरिक्स की सराहना की तो किसी ने शिल्पी राज और अंकुश राजा की आवाज को गाने की सबसे बड़ी ताकत बताया. वहीं, कई यूजर्स ने आस्था सिंह की दिलकश अदाओं पर दिल हार दिया है.
गाने की टीम डिटेल्स
- गायक: अंकुश राजा, शिल्पी राज
- गीत: आशीष तिवारी
- संगीत: अभिषेक तिवारी
- निर्देशक / प्रोजेक्ट: नयन मौर्य
- कोरियोग्राफर: गोल्डी जयसवाल, सनी सोनकर
- डीओपी: राजेश गुप्ता, जीतेन्द्र धाधीवाल
- संपादन: सुजीत सिंह
- मेकअप: राहुल राज, देव शर्मा
- कला: अमरजीत
- डीआई: रोहित सिंह
- मैनेजर: नेता जी
- संरक्षक: लखन बाबा
- प्रचार डिजाइन: साहिल रीमिक्स
- निर्माता: एके लीन्स क्वींस एंटरटेनमेंट
- डिजिटल हेड: विक्की यादव
- लेबल: डेंजर म्यूजिक

