मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र भेज दिया है. पत्र में पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम की रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स व पेपर कटिंग्स आदि कार्यालयी ई-मेल पर उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पर्यावरण-संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही यहां बिहार सरकार व राजभवन द्वारा दिये गये निदेशों को गंभीरतापूर्वक लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इस क्रम में जल जीवन हरियाली मिशन, हर परिसर हरा परिसर योजना तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी माय बर्थ माय अर्थ तथा एक गाछ गुरू के नाम कार्यक्रम के तहत सैकड़ों पौधे लगाये गये हैं. इसके अलावा आगे पौधे लगाकर उत्सव मनाओ (सेलिब्रेशन विथ प्लांटेशन) अभियान की शुरुआत की जायेगी व लोगों को विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है