27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्दे में रहकर करें कुर्बानी – एसडीएम

धरती के नीचे दबा देंगे, कुर्बानी का कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करेंगे.

पुरैनी, मधेपुरा.

पुरैनी थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की आयोजित की गयी. इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में गुरुवार को पुरैनी थाना परिसर में आयोजित हुये शांति समिति की बैठक के दौरान बकरीद त्यौहार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. इस दौरान एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर बताया कि बकरीद के दिन कुर्बानी पर्दे में करेंगे, इसके अलावा कुर्बानी के बाद वेस्टेज जो आइटम होगा. वह धरती के नीचे दबा देंगे, कुर्बानी का कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करेंगे. अगर इस तरह की कोई भी बात नहीं मानते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम ने बताया कि सात जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाना है पर शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर जितने भी लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है वह सभी थाना में पहुंचकर बांड भरते हुये अपना बेल निश्चित रूप से करवा ले.

मौके पर मौजूद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने स्पष्ट रूप से बताया कि जहां भी संवेदनशील क्षेत्र है वहां पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ना तो कोई पोस्ट करना है, ना ही ऐसे किसी मैसेज, फोटो या वीडियो को फॉरवर्ड करना है जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो. अगर इस तरह की कोई भी गलती निकाल कर आती है तो मैसेज पोस्ट करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ विद्यानंद झा, थानाध्यक्ष राघव शरण, बिजली कनीय अभियंता मुकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, कांग्रेस अध्यक्ष जैनुल आब्दीन, मुखिया दिनेश शर्मा, मोहम्मद वाजिद, पैक्स अध्यक्ष गौरी यादव, मोहम्मद शहादत, निर्मल ठाकुर, कपिलदेव सिंह निषाद, जुबेर आलम, मोहम्मद कमाल, सुशील यादव, अबरार हीरा, पुष्परंजन राय सहित कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel