चौसा. उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर केलाबाड़ी के समीप शुक्रवार को बाइक से शराब ले जा रहा तस्कर सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. घटना के बाद बाइक पर रखी मछली के डब्बे से शराब सड़क पर बिखर गया. पुलिस ने शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया. घटना के संदर्भ में बताया गया कि परमानंदपुर थानांतर्गत भतरंघा गांव वार्ड नंबर चार निवासी मदन यादव के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शुक्रवार की बाइक (बीआर 10 एक्यू 4278) पर मछली के डब्बे में शराब लेकर नवगछिया से गांव भतरंघा जा रहा था. इसी दौरान केलाबाड़ी के समीप साइकिल सवार बच्चे को ठोकर मारते हुए गिर गया, जिससे शराब सड़क पर बिखर गयी. लोगों की नजर पडते ही वे शराब लूटने लगे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही चौसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि तस्कर के पास से 22 बोतल शराब, एक मोबाइल बाइक बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

