मुरलीगंज. चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने प्रखंड के विभिन्न दलित व आदिवासी टोलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया. उनकी समस्याओं को सुना एवं उन्हें न्यायपूर्ण एवं समावेशी बिहार निर्माण के लिए राजद के समर्थन में आने का आह्वान किया. ई प्रभाष ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव-गांव जाकर आम जनता से जुड़ना, उनके मुद्दों को समझना और उन्हें राजद की नीतियों व विकास के विजन से अवगत कराना है. इई प्रभाष ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की शुरुआत है. इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हमने लगातार पंचायत यात्रा के माध्यम से लोगों से संवाद किया अब चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत लगातार जनसंपर्क जारी रहेगा. अभियान में राजद नेता दयानंद शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ टुडू, दासो टुडू, सोनेलाल हेंब्रम, सुरेश यादव,मिलन यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

