कुमारखंड. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भय मुक्त कराने को लेकर कुमारखंड, श्रीनगर, भतनी व बेलारी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने चिह्नित लोगों पर सीसीए व धारा 126 बीएन एसएस के तहत 1620 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है, जबकि बार-बार अपराध करने वाले के खिलाफ धारा 129 के तहत एक के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं 15 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी है. कुमारखंड थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है. जिसके तहत अभी तक धारा 126 के तहत करीब सात सौ के खिलाफ कार्रवाई हुई है और आठ के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है. श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि थाना क्षेत्र के करीब 250 चिह्नित लोगों के खिलाफ धारा 126 के तहत एवं एक के खिलाफ धारा 129 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वहीं दो के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई हुई है. भतनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अभी तक धारा 126 के तहत 450 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हुई है एवं तीन के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई हुई है, जबकि बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर लोगों पर धारा 126 के तहत 220 कार्रवाई हुई है और पर दो पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. सभी थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में खलल डालने वाले लोग या डरा धमका कर वोट कराने वाले पर सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी. मतदाताओं से अपील करते कहा कि आप लोग समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. किसी प्रकार का प्रलोभन या डरा धमका कर आपलोगों को वोट के लिए कहे तो से विरोध कर तुरंत नजदीकी थाना को सूचना कर उनकी शिकायत करें. आप की शिकायत को गोपनीय रखा जायेगा. चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

