ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश निवासी नीतीश कुमार ने अरार थाना में आवेदन दाखिल कर सहरसा जिले के बड़सम वार्ड नंबर छह निवासी शिवम उर्फ एसपी यादव पर अपनी पत्नी मंजू देवी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि चार जून 2025 की रात पत्नी शौच के लिए बहियार गयी थी. वापस नहीं लौटी. खोजबीन के क्रम में लोगों ने बताया कि मंजू देवी को बड़सम निवासी शिवम उर्फ एसपी अपने साथ ले गया है. आवेदन में जिक्र किया है कि मंजू देवी छिपकर उससे मोबाईल से करती रहती थी. पुलिसि के दबाव से भयभीत होकर अपहृत मंजू देवी को रविवार की शाम अपहर्ता के द्वारा रेसना बाजार में छोड़ कर फरार हो गया. अरार थाना की पुलिस ने महिला को बरामद किया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

