प्रतिनिधि, कुमारखंड श्रीनगर थाना के लक्षमीपुर भगवती पंचायत में शंकरपुर थाना के बरियाही गांव से भागकर लायी गयी युवती को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार पंचायत के हनुमान नगर वार्ड संख्या छह निवासी जयकृष्ण कुमार के बहन की शादी शंकरपुर थाना के बरियाही वार्ड संख्या-10 में बीते चार वर्ष पूर्व हुई थी. जहां वह अपने बहन के ससुराल जाया आया करता था. इसी दौरान बहन की ननद रेखा कुमारी से प्यार हो गया. इस बीच युवती भाभी के नैहर लक्षमीपुर आने जाने लगी. इस दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा. मौका पाकर बीते चार दिन पूर्व युवक बहन के ससुराल जाने के बहाने घर से निकला और वहां पहुंचकर युवती को लेकर फरार हो गया. लड़की के पिता ने शंकरपुर थाने में आवेदन देकर विवाह के उद्देश्य से पुत्री के अपहरण की सूचना दे दी. सूचना पाते ही पुलिस युवती के बरामदगी में जुट गयी. इस दौरान श्रीनगर पुलिस के सहयोग से जयकृष्ण कुमार के घर में छापेमारी कर युवती को बरामद किया. युवती ने बताया कि हमलोगों के बीच तीन चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मंदिर में शादी कर ली हूं. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि बरामद युवती को शंकरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है