13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलने के बहाने बालक का किया अपरहण, मामला दर्ज

खेलने के बहाने बालक का किया अपरहण, मामला दर्ज

कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत में गुरुवार को खेलने के बहाने नौ वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया. स्वजनों ने तीन युवकों के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पंचायत के बघवा वार्ड संख्या तीन निवासी सुरेश शर्मा के नौ वर्षीय पुत्र प्रभाष कुमार को पडोसी सदानंद शर्मा का पुत्र सूरज कुमार (16) , मिथिलेश कुमार (14) व दयानंद शर्मा का पुत्र रवि कुमार (15) खेलने के बहाने बुलाकर ले गया और उसे गायब कर दिया. प्रभाष जब शाम तक घर नहीं आया, तो परिजन खोजबीन करने लगे. बालक का पता नहीं चलने पर परिजन शुक्रवार की शाम थाना पर पहुंच कर पडोसी सदानंद शर्मा के पुत्र सूरज कुमार , मिथिलेश कुमार तथा दयानंद शर्मा के पुत्र रवि कुमार के विरुद्ध खेलने के बहाने बुलाकर ले जाने और अपहरण का केस दर्ज करा दिया. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व तीनों किशोर मिलकर प्रभाष कुमार के भाई ओमप्रकाश कुमार को पास के झाडी में ले जाकर नशीली पदार्थ पिला रहा था. जिसकी जानकारी परिजनों को मिली, जिसका विरोध किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण ने बताया कि बालक के सकुशल बरादगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel