पुरैनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में खरीफ महाभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रेखा पंडित ने किया. कार्यक्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार बीडीओ अमरेंद्र कुमार, बीपीआरओ गौतम कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में किसानों को खेती करने पर बल दिया और उन्हें नवीनतम तकनीकों और तरीकों से अवगत कराया गया. किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रशिक्षित करने व उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की उन्नत खेती के साथ-साथ कृषि यांत्रिकरण योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. साथ ही धान की उन्नत खेती के बारे में बताया गया. उनके द्वारा उन्नत प्रभेद एवं बीज उपचार की जानकारी दी गई. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार यादव ने फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार यादव, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पंडित, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक शिव कुमार वर्मा, किसान सलाहकार सनोज कुमार, जय कुमार ज्योति, वकील शर्मा सहित जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, किसान नेता चंदन यादव, गौरी यादव, लक्ष्मीकांत चौधरी, अशोक कुमार मंडल, भावनंद मुखिया, निर्मल ठाकुर, मनीष आचार्य, जयप्रकाश चौधरी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है