ग्वालपाड़ा . थाना क्षेत्र के झंझरी वार्ड नंबर नौ निवासी कैलाश यादव 29 मई को रोजी रोटी कमाने पंजाब गया था. 10 जून की रात सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि कैलाश 10 जून को बाइक से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही कैलाश यादव ने दम तोड़ दिया. घटना पंजाब के संगरूर जिले के धुरी थाना क्षेत्र के खेड़हो गांव में हुई. मृतक की पत्नी बीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं पिता चानो यादव, मां बेचनी देवी व पत्नी बीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है