ग्वालपाड़ा.
मंगलवार की रात झलाड़ी निवासी 30 वर्षीय संतोष सहनी की मौत सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि संतोष सहनी अपने ससुराल गमैल पंचायत के गोरियारी से बाइक से अपने घर झलाड़ी आ रहा था. समय रात के करीब दस बजे जैसे ही उदा व हरेली के बीच एनएच 106 पर पहुंचा कि ग्वालपाड़ा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही, बीआर 11 एस 9811 हाइवा संतोष सहनी की बाइक में जोरदार टक्टर मार दी. इससे संतोष सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हाइवा को अपने कब्जे में लेकर जख्मी को उदाकिशुनगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गया. जहां-जहां सड़क हादसे के जख्मी संतोष सहनी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस पदाधिकारी आवश्यक खानापूरी के उपरांत शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही संतोष सहनी के परिवार में हाहाकार मच गया. परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल है. बुधवार को झलाड़ी चौंक पर घटना से उग्र होकर ग्रामीण व परिवार के लोगों ने एनएच 106 को घंटों जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. जाम की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह व ग्वालपाड़ा थाना में कार्यरत एसआइ शिवकुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया.पोस्टमार्टम से शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोलाहल, टोले मोहल्ले में सन्नाटा
संतोष सहनी के शव के पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. टोले मोहल्ले में सन्नाटा छा गया. मृतक की पत्नी रिंकू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. रिंकू देवी रह-रह कर बेहोश हो जाती है, जिसे परिवार व ग्रामीण महिला होश में लाने का प्रयास करती है. रिंकु देवी अपने छोटे-छोटे चार बच्चों को देख कर दहाड़ मार कर पुनः बेहोश हो जाती है. मृतक संतोष सहनी अपने पीछे अपनी पत्नी रिंकू देवी, आठ वर्षीय लड़की साक्षी, छह वर्षीय लड़की गौरी कुमारी, छह वर्षीय लड़का प्रिंस कुमार, दो वर्षीय लड़का आर्यन कुमार को छोड़ गया है. मृत संतोष सहनी अपने पिता का इकलौता पुत्र था. मृत संतोष सहनी के चार छोटे बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया. रिंकू देवी के सर पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है