पुरैनी. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साक्षरता सप्ताह के तहत वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम स्वाधार संस्था के माध्यम से औराय पंचायत के पूर्वी औराय में सीएफएल इंचार्ज मौसम स्वराज ने स्थानीय महिलाओं को बैंक से संबंधित जानकारी दी. जीवन सुरक्षा के अंतर्गत जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 18 से 70 उम्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, 10 वर्ष से छोटी बच्ची के विवाह के लिए कन्या समृद्धि योजना, 18 से 40 उम्र के लोगों के लिए अटल पेंशन जैसे सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. लोगों के बैंक खाता से ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव व सावधानियों की जानकारी के साथ ही स्वाधार संस्था जिला प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाने का मकसद लोगों को वित्तीय तौर पर साक्षर बनाना और वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहीं. मौके पर मुखिया सावित्री देवी, वार्ड सदस्य गुंजन पंडित, योगेश भगत, रामेश्वर मंडल, विलाश भगत, सुभाष मिश्र, राधा देवी, बाली देवी, सविता देवी, रवीना देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है