9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात समंदर पार मोहब्बत, जापान से बिहार के गांव तक पहुंची प्रेम कहानी

Bihar: जापान में शुरू हुई आईआईटीयन राहुल कुमार और मारिया की प्रेम कहानी अब बिहार के एक छोटे से गांव तक पहुंच गई है. दोनों ने शादी कर नई मिसाल पेश की है.

Bihar, कुमार आशीष: कहते हैं प्रेम की कोई सरहद नहीं होती है. न देश की दीवारें उसे रोक पाती हैं, न भाषा और संस्कृति की दूरी. इस कहावत को सच कर दिखाया है मधेपुरा जिले के रौता गांव के IIT इंजीनियर राहुल कुमार और जापान की रहने वाली मारिया ने. जापान की धरती पर शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी अब बिहार के एक छोटे से गांव तक पहुंचकर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है. सात समंदर पार उपजा यह रिश्ता आज पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Image 232
वरमाला के बाद दंपत्ति

भारतीय और जापानी परंपरा का संगम

राहुल कुमार 2020 से जापान की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. काम के सिलसिले में टोक्यो में रहते हुए उनकी मुलाकात मारिया से हुई, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करती हैं.

दोस्ती धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे की भाषा, संस्कृति और जीवनशैली को समझा और सम्मान दिया. परिवार की सहमति के बाद दोनों ने टोक्यो में विवाह रचाया, जहां भारतीय और जापानी परंपराओं का सुंदर संगम देखने को मिला.

प्रणाम कर किया अभिवादन

विवाह के बाद राहुल अपनी जीवनसंगिनी मारिया को लेकर अपने पैतृक गांव रौता पहुंचे. गांव पहुंचते ही जापानी बहू का पारंपरिक भारतीय अंदाज में आत्मीय स्वागत किया गया. ग्रामीणों ने टीका, फूल-मालाओं और स्नेह भरे शब्दों के साथ उनका अभिनंदन किया. सादगी, मुस्कान और संस्कारों से लोगों का दिल जीतने वाली मारिया ने हाथ जोड़कर ‘प्रणाम’ किया और स्थानीय लोगों का अभिवादन कर सभी को प्रभावित कर दिया.

उत्साहित रहे ग्रामीण

गांव की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे जापान से आई बहू को देखने और उनसे बातचीत करने को उत्साहित नजर आए. मारिया जापानी और अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं और भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाज, खानपान और ग्रामीण जीवन को करीब से समझने व अपनाने की कोशिश कर रही हैं. गांव में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में दूर-दराज से लोग पहुंचे, जहां बिहारी अतिथ्य परंपरा और जापानी सादगी का अनोखा मेल दिखा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिखी दो देश की संस्कृति

राहुल कुमार सुधिष्ट यादव के पुत्र हैं, जो वर्तमान में दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत हैं. यह अनोखा विवाह यह संदेश दे गया कि सच्चा प्रेम सात समंदर पार भी अपनी मंजिल ढूंढ़ ही लेता है और दो देशों की संस्कृति को एक मजबूत रिश्ते में पिरो देता है.

इसे भी पढ़ें:  अगले 24 घंटे के दौरान थर-थर कांपेगा बिहार, 12 जिलों में रेड और 26 जिलों में येलो अलर्ट, देखिये लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel