ग्रामीणों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर
बिहारीगंज.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित हथिऔंधा मोतिचक टोला वार्ड नंबर 18 में मंगलवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार दास व मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार यादव ने किया.
चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि अब स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को लेकर दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा. उपकेंद्र अभी किराये के मकान में चलेगा. बाद में इसका अपना भवन बनाया जायेगा. डॉक्टर ने बताया इस केंद्र के शुरू होने से प्राथमिक उपचार के साथ नियमित टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों को सुविधा होगी. उप स्वास्थ्य केंद्र पर दो एएनएम मधु कुमारी, नीलू कुमारी व एक सीएचओ राजा कुमार ड्यूटी पर रहेंगा. उप स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य बीमारियों का इलाज किया जायेगा. गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा. वहीं मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार यादव कुमार ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने के बाद गांव के लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब आसपास के गांवों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर वार्ड सदस्य शोभा कुमारी, संध्या कुमारी, ललीता देवी, बसंत कुमार, महावीर, फुल मोहम्मद आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

