मुरलीगंज.
केपी महाविद्यालय मुरलीगंज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के जून 2025 सत्रांत परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण हुई. परीक्षा का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान व इग्नू स्टडी सेंटर-86005 के समन्वयक प्रो महेंद्र मंडल के दिशा-निर्देशन में हुआ. प्रो मंडल ने कहा कि परीक्षा 19 जून से 19 जुलाई 2025 तक चलेगी, इसमें कुल 5975 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. परीक्षा के दौरान कदाचार पर नियंत्रण के लिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है. परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, बैग, वाहन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. गुरुवार को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में 119 परीक्षार्थी उपस्थित थे, जबकि 15 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में अंग्रेजी व इतिहास विषयों की परीक्षा में 277 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 26 अनुपस्थित पाये गये. पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा हो रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

