शंकरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में सरकार द्वारा मनोनीत सभी बीस सूत्री सदस्य मौजूद रहे. शुरुआत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे का परिचय लिया और सम्मानित किया. अध्यक्ष मनोज कुमार ने सदस्यों को उनके अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे. इसके लिए ईमानदारी से काम करना होगा. विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, कृषि, राजस्व विभाग, कृषि, सिंचाई और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई. बीस सूत्री अध्यक्ष को सभी योजनाओं की सूची देने का निर्णय लिया गया.
हालांकि बैठक में बीस सूत्री समिति के कई सदस्य व विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे. इस दौरान मौके पर उपाध्यक्ष प्रभाष चौपाल, सीओ राहुल कुमार, पीएचसी प्रभारी जीके दिनकर, बीपीआरओ विजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, सीडीपीओ, स्वच्छता बीसी रमन कुमार राणा, पूर्व मुखिया शिवनारायण मेहता, सुदीप कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.
प्रमुख को बैठक में उचित स्थान नहीं मिलने पर बैठक का किया बहिष्कारबैठक में प्रमुख को उचित स्थान पर कुर्सी पर नहीं बैठाये जाने पर प्रमुख ने बैठक का बहिष्कार करते हुये बाहर निकल गये. उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में सरकार के प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ. उनका चेयर हटाकर छोटा चेयर लगाया गया. उन्होंने कहा कि यह बैठक बीस सूत्री की नहीं, दलाली समिति की लग रही थी. इससे सरकार की भी छवि खराब हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है