मधेपुरा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा रेड रिबन क्लब (आरआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य एड्स समिति, पटना के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद एक ऑनलाइन जांच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें से प्रथम पांच स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि जांच प्रतियोगिता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की कुमारी सृष्टि ने 50 में 34 अंक प्राप्त कर प्रथम और इसी महाविद्यालय की एल काजमी ने 32 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसमें एच एस कॉलेज, उदाकिशुनगंज की अंशु कुमारी ने तृतीय, यूभीके कॉलेज, कडामा-आलमनगर की साक्षी कुमारी ने चतुर्थ और एच एस कॉलेज, उदाकिशुनगंज की शिवानी कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में आमिर हाशमी, दिलशाद आलम, रोहित कुमार, किशन कुमारी, रीमा कुमारी, आदित्य रमन, नीतीश कुमार, अलका कुमारी, मुस्कान कुमारी, आरती कुमारी, रीमा कुमारी, विश्वनाथ कुमार, शिवानी कुमारी, मेघा कुमारी एवं सरस्वती कुमारी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

