ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी गोपाल यादव का 26 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार ग्वालपाड़ा बाजार स्थित अनीता मार्केट में चार पहिया वाहन का गैरेज चलाता है. रविवार से वह गायब है. गोपाल ने बताया कि जब रात घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन करने लगा. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जब गैरेज पर पहुंचा तो धीरज कुमार का गैरेज बंद मिला. धीरज की बाइक गैरेज के आगे में खड़ी थी. पिता ने पुत्र के गुम होने की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, एसआइ सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

