मधेपुरा. जिला परिषद विवाह भवन परिसर में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में हलवाई समाज के लोग मौजूद थे. जयंती समारोह के लिए स्थापित की गयी प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया गया. उसके साथ जयंती समारोह संपन्न हो गयी. बाबा गणिनाथ की प्रतिमा जिला परिषद विवाह भवन से निकालकर बड़ी दुर्गा स्थान चौक, पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक, स्टेशन चौक होते हुए भीरखी नवटोलिया छठ घाट में विसर्जित की गयी. प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा यात्रा में बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए. गाजे बाजे पर सभी थिरकते नजर आए. शोभायात्रा नगर अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गयी थी. जयंती समारोह आयोजन अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा व कानू हलवाई समाज की ओर से किया गया. जहां वैदिक मंत्रों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ हलवाई समाज के लोगों द्वारा कुलगुरु की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

