27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 26 को

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह 26 को

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा का स्थापना दिवस समारोह 26 मई को आयोजित किया जायेगा. इसमें उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को आमंत्रित किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक में हुई, जिसमें प्राचार्य की ओर से महाविद्यालय के अर्थपाल डाॅ सुधांशु शेखर ने इस आशय का प्रस्ताव रखा. इसका शिक्षकों की ओर से संघ के अध्यक्ष डाॅ रत्नदीप व कर्मचारियों की ओर से प्रधान सहायक नारायण ठाकुर ने समर्थन किया. जिसके बाद उपस्थित लोगों द्वारा हर्ष ध्वनि के साथ इस निर्णय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 26 मई 1953 को बिहार के प्रथम विधिमंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए इस दिन प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष डाॅ स्वर्णमणि, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव डाॅ कुमार सौरभ, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार राणा, उपकुलसचिव परीक्षा डाॅ उपेंद्र प्रसाद यादव, बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ जावेद अहमद, सीनेटर डा रंजन कुमार, राजा कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel