20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

400 ग्राम स्मैक के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

400 ग्राम स्मैक के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मुरलीगंज.

पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने एनएच 107 व स्टेट हाइवे 91 के मीरगंज चौक के पास कार नंबर बीआर 11 एजे 0384 को रोका. तलाशी के दौरान कार से 400 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस अभियान में अंचल अधिकारी मुरलीगंज, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे. तलाशी के दौरान कार से स्मैक के अलावा 9400 रुपये नकद, छह मोबाइल व एक डायरी बरामद बरामद किया गया, जिसमें तस्करी से संबंधित जानकारी दर्ज थी. पकड़े गए तस्करों में अंशु कुमार (32), पिता शंभु कुमार यादव, निवासी बसंतपुर वार्ड नंगर 16 थाना शंकरपुर, राजेश कुमार (24), पिता सीताराम शर्मा, निवासी मोजमा वार्ड नंबर पांच थाना शंकरपुर, विवेक कुमार (26), पिता राजकिशोर दास, निवासी जोरगामा, थाना मुरलीगंज, नीतीश कुमार (23), पिता सिकंदर यादव, निवासी तमोट परसा वार्ड नंबर एक, थाना मुरलीगंज, अमित कुमार (24), पिता जगदेव यादव, निवासी रायभीर वार्ड नंबर 10, थाना शंकरपुर शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्मैक को दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में सील किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel