मुरलीगंज. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को लायंस क्लब मुरलीगंज की ओर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत गोलबाजार स्थित श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर से हुई, जिसका नेतृत्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार ने किया. रैली श्रीराम मंदिर से निकलकर हॉट बाजार, मिडल चौक, दुर्गा मंदिर चौक, महावीर चौक, हरिद्वार चौक होते हुए गौतम शारदा पुस्तकालय पर जाकर समाप्त हुई. रैली में “पहले मतदान, फिर जलपान”, “वोट है अधिकार हमारा, इससे ही होगा देश हमारा प्यारा”, “एक वोट, एक जिम्मेदारी- बदलें बिहार की तस्वीर सारी”, “मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं” जैसे प्रभावशाली नारों से शहर का माहौल गुंजायमान हो उठा. मौके पर लायंस क्लब मुरलीगंज के अध्यक्ष प्रणय कुमार साहा, सचिव डॉ रोहित भगत, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी, सदस्य अनिल भूत, मिट्ठू भगत, उदय चौधरी, मनोज भगत, पुष्पलता कुमारी, विकाश आनंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

