27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेतन निर्धारण कराने के लिए कुलपति का जताया आभार

वेतन निर्धारण कराने के लिए कुलपति का जताया आभार

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के शिक्षक संघ की ओर से अध्यक्ष डॉ रत्नदीप व सचिव डॉ सुधांशु शेखर ने विगत दिनों प्रोन्नत हुए शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने पर प्रसन्नता जतायी. वहीं बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा का आभार व्यक्त किया है. डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीपीएससी पटना की अनुशंसा के आलोक में वर्ष 2016-2017 बैच में नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसरों समेत सौ से अधिक शिक्षकों को सितंबर-2024 में असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) में प्रोन्नति मिली थी, लेकिन अबतक नए स्केल में वेतन का निर्धारण नहीं हुआ था. इसके कारण शिक्षकों को आर्थिक रूप से क्षति उठानी पड़ रही थी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व संघ के नेताओं ने एक कार्यक्रम में भाग लेने महाविद्यालय आये कुलपति से मिलकर वेतन निर्धारण की मांग की थी. कुलपति ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी प्रोन्नत शिक्षकों का वेतन- निर्धारण कराते हुये अविलंब बजटीय प्रावधान कराने का त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया व व्यक्तिगत रुचि लेते हुये इस कार्य को संपादित कराया. इस तरह सभी प्रोन्नत शिक्षकों का नये स्केल में वेतन निर्धारण व बजटीय प्रावधान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel