मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें जिले में बाल श्रमिकों के विमुक्ति के लिए सभी प्रतिष्ठानों में खासकर चिमनी भट्ठों, होटल, गैरेज में छापेमारी की कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही जिले से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों को पुनर्वासित किये जाने के लिए श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से विमुक्त बाल श्रमिकों तथा उनके माता-पिता को लाभान्वित करने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बाल श्रम विमुक्ति के लिए श्रम संसाधन विभाग, बाल संरक्षण इकाई व पुलिस विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से बाल श्रम धावा दल का संचालन किया जा रहा है. जिले में अवस्थित विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल-22 धावा दल का संचालन किया गया तथा कुल-21 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाते हुए पुनर्वासन की कार्रवाई की जा रही है. मई में छह तथा जून में 11 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इन 21 बाल श्रमिकों की विवरणी चाइल्ड लेबर ट्रैकिंग सिस्टम (कल्ट्स) पोर्टल दर्ज कर ली गयी है. डएम कहा कि निदेसभी असत्यापित विमुक्त बाल श्रमिकों का सत्यापित करवाते हुए सभी योग्य विमुक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वासन के लिए कार्रवाई करें तथा सभी विमुक्त बाल श्रमिकों का नजदीकी स्कूलों में नामांकन के लिए सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

