25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्रों ने प्रस्तुत किया प्रोजेक्ट

अंतिम वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्रों ने प्रस्तुत किया प्रोजेक्ट

सिंहेश्वर. बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. यह दिन इन छात्रों के लिए विशेष था क्योंकि यह कॉलेज में उनका आखिरी दिन था. कार्यक्रम का आयोजन प्रो कुणाल कुमार (विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग) के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम में छात्रों ने भवन निर्माण सामग्री (बिल्डिंग मैटेरियल्स), पर्यावरण इंजीनियरिंग, जल गुणवत्ता विश्लेषण, भूकंप प्रतिरोधी भवन निर्माण, आधुनिक भवन डिजाइन, ट्रैफिक डिजाइन, स्मार्ट रोड क्रॉसिंग सिस्टम, प्लास्टिक ईंटों से निर्माण आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किए गए प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया. छात्रों ने केवल पोस्टर और स्लाइड प्रेजेंटेशन ही नहीं, बल्कि भौतिक मॉडल (फिजिकल मॉडल) भी तैयार किए थे. इनमें इको-फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन मैटेरियल और भूकंप रोधी संरचना मॉडल को विशेष सराहना मिली. मुख्य अतिथि व बाह्य परीक्षक प्रो संजय प्रसाद ने छात्रों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा “छात्रों ने जिस व्यावहारिक दृष्टिकोण और तकनीकी दक्षता के साथ अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये हैं, वह काबिलेतारीफ है. ये भविष्य के कुशल इंजीनियर बनने की पूरी तैयारी में हैं. प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने इस अवसर पर कहा आप सभी ने जिस आत्मविश्वास के साथ अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत की हैं. वह कॉलेज और प्राध्यापकों के मेहनत का परिणाम है. इस दिन को एक नई शुरुआत के रूप में लें, और देश निर्माण में अपनी भूमिका निभायें. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा यह दिन छात्रों के संघर्ष और सफलता का प्रतीक है. आपकी कड़ी मेहनत और रचनात्मक सोच समाज के लिए उपयोगी साबित होगी. हम सभी को आप पर गर्व है. इस आयोजन में अन्य सम्मानित प्रधानाध्यापक प्रो अखिलेश कुमार, प्रो. रौशन आनंद, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. विक्की आनंद भी उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की. छात्रों के लिए यह दिन भावुक और गर्व से भरा था. उन्होंने कॉलेज में बिताये गये वर्षों को याद करते हुए अपने शिक्षकों और साथियों का आभार व्यक्त किया. कई छात्रों ने भविष्य में उच्च शिक्षा और सरकारी सेवाओं में जाने की इच्छा भी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel