चौसा.
प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता उच्च विद्यालय मैदान में 17 दिसंबर को जीविका की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआरपी) पवन कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेला में आठवीं से लेकर कक्षा स्नातक तक के बेरोजगार युवक शामिल हो सकते हैं. युवक कैंप में आयेंगे वह अपना शैक्षणिक योग्यता, उम्र संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है. इसमें 18 से 45 आयु वर्ग के कोई भी युवक युवती भाग ले सकती है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में 17 कंपनियां भाग लेगी व कैंप में उपस्थित सभी बेरोजगार युवक-युवती को अपने अनुसार रोजगार मिल जायेगा. उन्होंने चौसा प्रखंड के तमाम बेरोजगार युवकों से अनुरोध किया है कि बेरोजगार मेला में अवश्य भाग लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

