चौसा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के स्वास्थ्य कर्मी, आशा ने मतदाताओं को जागरूक करने लिए जागरूकता रैली निकाली. रैली सीएचसी परिसर से बस स्टैंड, मुरली चौक, चौसा बाजार सहित अन्य जगहों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पहले जलपान फिर मतदान, जैसे अनेकों श्लोगन का नारा लगाते हुये मतदान को लेकर जागरूक किया गया. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान शत-प्रतिशत कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञानरंजन कुमार ने कहा कि वोट डालना हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार है. सभी मतदाता निर्भीक, निष्पक्ष अपने स्वेच्छा से मत का प्रयोग करें. मौके पर बीएचएम मो शहाबुद्दीन, बीसीएम अनीता कुमारी, सुरेंद्र डांगी, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, राम बाबू पासवान, राजेश मल्लिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

