15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश ने राजद के डर से पेंशन किया 11 सौ रुपये: चंद्रशेखर

बगल के राज्य झारखंड में हमारी सरकार है, जहां 2500 रुपये का पेंशन दिया जाता है.

गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रस्तावित उच्च विद्यालय प्रांगण में राजद के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. मौके पर पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा की गई घोषणा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डर से 1100 रुपये पेंशन की घोषणा की है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 1500 रुपये पेंशन की घोषणा की थी. बगल के राज्य झारखंड में हमारी सरकार है, जहां 2500 रुपये का पेंशन दिया जाता है. बिहार में जब हमारी सरकार बनेगी तो माई बहिन योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये पेंशन दिया जाएगा. कहा कि एनडीए की सरकार बिहार में जनता को लूट रही है. यहां अपराध चरम सीमा तक बढ़ चुका है और सरकार मौन है. बैठक में आठों पंचायत से आए हुए राजद कार्यकर्ता आलोक कुमार मुन्ना, प्रभाकांत झा, रामानंद यादव, रमेश कुमार सिंह, राजकुमार यादव, रोशन सिंह, राणा सिंह, शक्ति सिंह, अमलेश यादव, जयप्रकाश, ललटू यादव, ललित कुमार, अशोक यादव, उपेंद्र राम, कृत्यानंद रजक, लाल यादव, रविंद्र यादव, मो इब्राहिम, रामजी मुखिया, नंदन यादव, शंभू सूतिहार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel