23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाॅ सुधांशु बने राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक

डाॅ सुधांशु बने राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में वरीय सहायक प्राध्यापक डाॅ सुधांशु शेखर को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है. इस बावत बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के आदेशानुसार बीएनएमयू कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार इनकी नियुक्ति प्रावधानानुरूप गठित चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में विहित अवधि (तीन वर्ष) अथवा अगले आदेश, जो पहले हो के लिए की गई है. डाॅ सुधांशु शेखर जून 2017 से हैं असिस्टेंट प्रोफेसर मालूम हो कि डाॅ सुधांशु शेखर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पटना के माध्यम से बीएनएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुये हैं और सर्वप्रथम तीन जून 2017 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में योगदान दिया था. इसके कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन कुलपति प्रो अवध किशोर राय ने इन्हें 13 अगस्त 2017 को जनसंपर्क पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी. इस भूमिका में इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी. खासकर विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि बनाने एवं छात्र-छात्राओं तक ससमय सूचनायें पहुंचाने में इनका योगदान अविस्मरणीय है. उपकुलसचिव अकादमिक रह चुके हैं डाॅ सुधांशु डाॅ सुधांशु शेखर को जुलाई 2020 में तत्कालीन प्रभारी बीएनएमयू कुलपति प्रो ज्ञानंजय द्विवेदी ने जनसंपर्क पदाधिकारी के अतिरिक्त उपकुलसचिव अकादमिक की भी जिम्मेदारी दी. इन्होंने इस भूमिका को भी बखूबी निभाया व तत्कालीन निदेशक अकादमिक प्रो एमआई रहमान के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के समग्र शैक्षणिक उन्नयन के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये. उपकुलसचिव स्थापना के रूप में बनाई नई पहचान डाॅ सुधांशु शेखर को सितंबर 2021 में तत्कालीन बीएनएमयू कुलपति प्रो आरकेपी रमण ने कतिपय कारणों से जनसंपर्क पदाधिकारी एवं उपकुलसचिव अकादमिक के दायित्वों से मुक्त कर उपकुलसचिव स्थापना का नया दायित्व प्रदान किया. यह कार्य इनके लिये बिल्कुल नया एवं चुनौतीपूर्ण था, लेकिन यहां भी इन्होंने अपनी सूझबूझ एवं मेहनत के बल पर अपना एक विशिष्ट स्थान बना लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel