32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार समाज विज्ञान अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य बने डॉ सुधांशु

बिहार समाज विज्ञान अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य बने डॉ सुधांशु

मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर को बिहार समाज विज्ञान अकादमी की कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. इनका चयन 17 व 18 मई को यूआर कॉलेज रोसड़ा समस्तीपुर में हुए अकादमी के चौथे अधिवेशन के दौरान किया गया है. डॉ सुधांशु ने बताया कि सम्मेलन के दौरान अकादमी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है. इसमें प्रो राजमणि प्रसाद को अध्यक्ष, प्रो अरुण कुमार व प्रो घनश्याम राय को उपाध्यक्ष, डॉ मनोज प्रभाकर को महासचिव तथा डॉ सुधीर कुमार व डॉ मीरा दत्ता को संयुक्त सचिव व रवि प्रकाश सूरज को कोषाध्यक्ष चुना गया है. आठ लोगों को किया गया है कार्यकारिणी में शामिल डॉ सुधांशु ने बताया कि आठ लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. इनमें डॉ शेखर के अलावा प्रो लालबाबू यादव, प्रो डीएम दिवाकर, प्रो राजकिशोर प्रसाद, डॉ जी शंकर, डॉ अनिल कुमार राय व डॉ देवेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. डॉ सुधांशु शेखर ने इस चयन के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष व महासचिव सहित सभी सदस्यों व विशेष रूप से संस्थापक महासचिव डॉ अनिल कुमार राय के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉ सुधांशु शेखर का विभिन्न संगठनों से है जुड़ाव डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि वह विभिन्न अकादमिक संगठनों से जुड़े हुये हैं. वह अखिल भारतीय दर्शन परिषद के सहसचिव तथा बिहार दर्शन परिषद के संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी की भूमिका भी निभा रहे हैं. इसके अलावा कई अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel