24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर विचार-विमर्श

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.

बीएनएमयू के रसायनशास्त्र विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन

प्रतिनिधि,

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को लेकर रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक, शोधार्थी व विभागीय छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रसायनशास्त्र विभाग में राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया.

राष्ट्रीय सेमिनार में टॉपिक के अनुसार सब टॉपिक भी निर्धारित : बैठक में राष्ट्रीय सेमिनार नेक्स्ट जनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर (एनसीएनजीसी 2025) आयोजित करने का निर्णय लिया गया. राष्ट्रीय सेमिनार में टॉपिक के अनुसार सब टॉपिक भी निर्धारित किया गया. जिसमें ग्रीन एंड सस्टेनेबल केमिस्ट्री, नैनोटेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड मटेरियल, एनवायरनमेंटल केमिस्ट्री, कंप्यूटेशनल एंड थ्योरेटिकल केमिस्ट्री, इनोवेशन इन ऑर्गेनिक, इनऑर्गनिक एंड फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनोमेटलिक केमिस्ट्री निर्धारित किया गया.

राष्ट्रीय सेमिनार के लिये कुलपति से प्राप्त हो चुकी है स्वीकृति : विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन के लिये बीएनएमयू कुलपति प्रो डाॅ विमलेंदु शेखर झा से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. बैठक में पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ कामेश्वर कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ पंचानंद मिश्र, राम नरेश भारती, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, अर्पणा कुमारी, शंकर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

राष्ट्रीय सेमिनार में किया जायेगा बेहतरीन स्मारिका का प्रकाशन : प्रो नरेश कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय सेमिनार विभाग व आईक्यूएसी द्वारा आयोजित होगा, जो काउंसिल ऑफ केमिकल साइंस से स्पॉन्सर्ड होगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बेहतरीन स्मारिका का प्रकाशन किया जायेगा. स्मारिका के लिए 14 अगस्त तक शोध सारांश जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. प्रतिभागी 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री प्रोफेशनल के लिए तीन हजार रुपये, शिक्षकों के लिए दो हजार व छात्र-छात्राओं के लिए एक हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

बीएनएमयू कुलपति प्रो डाॅ विमलेंदु शेखर झा होंगे मुख्य संरक्षक : प्रो नरेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार के लिए बीएनएमयू कुलपति प्रो डाॅ विमलेंदु शेखर झा को मुख्य संरक्षक बनाया गया है. संरक्षक प्रो नरेश कुमार, कन्वेनर डाॅ अनिल कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डाॅ अरुणाव सेनगुप्ता व डाॅ अक्षी त्यागी बनाये गये हैं. डाॅ जैनेंद्र कुमार व सीएम साइंस कॉलेज के डाॅ संजय कुमार परमार को मीडिया इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है, जबकि डाॅ पंचानंद मिश्र को ट्रेजरर का दायित्व सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel