7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की गयी समीक्षा

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की गयी समीक्षा

फोटो- मधेपुरा 55- लोगों को जानकारी देते अधिकारी प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी में आयोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 से 30 जून तक आयोजित विशेष शिविर का केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय की टीम ने समीक्षा की. टीम का नेतृत्व ज्योति वर्मा ने की. टीम के सदस्यों ने भारत सरकार के विभाग द्वारा कार्यान्वित आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, टोला सम्पर्क योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी ली. इस संबंध में बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोर भाष्कर, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह एवं अन्य ने शिविर में लगे स्टॉल से अवगत कराते हुए सेवाओं का लाभ दे रहे कर्मियों से परिचित कराया. मौके पर उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत 58 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, 51 राशन कार्ड, 15 जन्म प्रमाण पत्र, 10 जॉब कार्ड, 03 लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है. अभियान का लक्ष्य केंद्र सरकार के मंत्रालयों और भारत सरकार के विभाग द्वारा कार्यान्वित 25 हस्तक्षेप योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समुदाय के सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को दूर करना है. योजना का कुल परिव्यय 79,150 करोड़ रुपये है. अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों के लगभग 63,000 गांवों को कवर कर रहा है. इससे लक्षित क्षेत्रों में पांच करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. गांव में रहनेवाले जनजातीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित ऑन द स्पॉट समस्याओं का निदान किया जा रहा है. इस दौरान आधार, जाति, आवासीय, पीएम विश्वकर्मा, मुद्रा लोन, टीबी मुक्त भारत, पीएम आवास, केसीसी आदि योजनाओं से अच्छादित करने की शुरुआत की गई है. अभियान को सफल बनाने में जिला एवं प्रखंड प्रशासन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel